दहेज़ के लोभी पति ने दिया तलाक
तीन तलाक को गैर-कानूनी कहने वाला कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बुलंदशहर से है जहॉ दहेज लोभी पति को बाइक नहीं मिलने पर उसने बीवी को तीन तलाक बोल कर पत्नी को बस स्टैंड पर ही छोड़ गया।
देश में तीन तलाक को लेकर कड़े कानून कुछ महीने पहले ही संसद के दोनों सदनों में पास किया गया। मगर तलाक देने वालों के दिलों में इसका खौफ फिलहाल होता नहीं दिख रहा। एक के बाद एक तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है जहां दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर उसके पति ने पीड़िता को तीन बार तलाक कह कर छोड़ दिया।दरअसल, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के तरीनान में रहने वाली शहनाज का निकाह 2 साल पहले फिरोजाबाद के रहने वाले अकरम के साथ हुआ था। पीड़िता की मांने तो उसका पति और ससुराल जन अतिरिक्त दहेज की मांग के रूप में बाइक, दो लाख रूपए की डिमांड कर पीड़िता के साथ मारपीट करते थे।पीड़िता ने बताया उसके पिता खुर्जा में रिक्शा चलाकर गुजर करते हैं, जब पीड़िता के पिता की तरफ से दहेज की डिमांड पूरी नहीं की गई तो पीड़िता का पति और ससुरालियों ने पीड़िता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और पीड़िता को तीन तलाक कहकर बस अड्डे पर ही छोड़ गया।
वहीं, बुलंदशहर पुलिस की मानें तो पीड़िता की शिकायत पर खुर्जा नगर थाने में पीड़िता के पति और ससुराल जन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। ट्रिपल तलाक के खिलाफ कड़े कानून बनने के बाद भी बुलंदशहर में तीन तलाक को लेकर कई मामले सामने आ गए।इसका मतलब है कि बुलंदशहर की पुलिस इस कड़े कानून के प्रति नरमी दिखा रही जिससे दहेज लोभियों में इसका खौफ होता नहीं दिख रहा। पुलिस को दहेज लोभियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकी किसी और बेटी को तलाक का दर्द न झेलना पड़े।