ताबडतोड फायरिंग में कॉलेज प्रबंधक समेत दो की मौत

सीएम योगी ने डीएम-एसपी को दी चेतावनी



गोंडा(एजेंसी)। शुक्रवार को उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र का परास गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। मनरेगा मजदूरों के भुगतान को लेकर चल रही जांच के बीच गोलीबारी शुरू कर दी गई। इस गोलीबारी में समला देवी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक व सपा से जुड़े देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व कन्हैया पाठक की गोली लगने से मौत गई। घटना में लाठी सिंह के भाई समेत चार अन्य घायल हो गएपुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। फायरिंग की घटना में दो लोगों की मौत का सीएम योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मझवार गांव में अधिकारियों के पास शिकायत आई थी कि मनरेगा मजदूरों के खाते से कुछ लोग पैसे निकलवा रहे हैं। इस शिकायत की जांच करने के लिए शुक्रवार को जांच टीम संबंधित गांव सत्यापन के लिए भेजी गई थी। रास्ते में जांच टीम के सदस्यों ने समला देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सपा से जुड़े देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह से संगमपुरवा गांव का रास्ता बताने को कहा। जिस पर वह जांच टीम के साथ अपने साथियों को लेकर पहुंच गए। वहां पर पहले से एकत्र लोगों ने उन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिससे लाठी सिंहकन्हैया पाठक, विजय सिंह टिंटू तीन अन्य घायल हो गए। गांव में अफरातफरी का माहौल हो गयाघायलों को जिला अस्पताल लाया गया।जहां पर घायल देवेंद्र प्रताप उर्फ लाठी सिंह व कन्हैया पाठक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाघायल विजय सिंह टिंटू को लखनऊ रेफरकिया गया है। मौके पर पुलिसव प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।