कई शहरों को उड़ाने की थी साज़िश, IED समेत 3 आतंकी गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्‍ली को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस ने अपनी सूझ बुझ से नाकाम कर दिया है। दिल्‍ली पुलिस ने सोमवार को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार लोग ISIS माड्यूल के सदस्‍य हैं, जो दिल्ली, असम सहित कई राज्यों में हमले की तैयारी कर रहे थे।



दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल के DCP प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्‍ली दहलाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। IED के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। IED मिलने से पुलिस से लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा एजेंसी राजधानी में IED मिलने की सूचना से अलर्ट हो गई है।


दिल्ली पुलिस ने इन आतंकियों को पकड़ कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक तीनों संदिग्ध IS से जुड़े बताए जा रहे हैं। जांच में दिल्‍ली पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में IED विस्फोटक भरा सामान बरामद किया है। दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा इनकी गिरफ्तारी गुवाहाटी से की गई है। ये तीनों संदिग्ध बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार लोग दिल्ली, असम सहित कई राज्यों में हमले की तैयारी कर रहे थे।


तीनों ISIS माड्यूल के सदस्‍य बताए जा रहे हैं। ये आतंकी दिल्‍ली को बम धमाकों से दहलाने के पहले असम के दुधनाई मेले में बम लगा कर रिहर्सल करने की तैयारी में थे। DCP कुशवाहा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह कोई कट्टरपंथी समूह लग रहा है। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि असम में ब्‍लास्‍ट करके वैसी ही तैयारी के साथ दिल्‍ली में धमाके की इनकी साजिश थी। गिरफ्तार लोगों का नाम इस्‍लाम, रणजीत अली और जमाल है। बता दें कि IED का इस्‍तेमाल आतंकी हमले में किया जाता है। दिल्‍ली के ऊपर बड़ा खतरा था जो पुलिस ने नाकाम कर दिया है।