एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में ऋतिक रोशन ने अपने किरदार के बाद करते हुए खुद का मजाक उड़ाया।
साल 2003 में ऋतिक रोशन की आईं फिल्म 'मैं प्रेम की दिवानी हूं' में आपको प्रेम का रोल याद है। जी हां एक प्रेम कृषणन एक खुश मिजाज लड़का। लेकिन अपने भाई के प्यार के आगे अपने प्रेम को कुर्बान करने को तैयार हो जाता है। इस फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन ने खुद का मजाक उड़ाया।
दरअसल अनुरमा चोपड़ा ने साथ एक खास इंटरव्यू में ऋतिक से उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने कभी ऐसी कोई किरदार निभाया है जिसमें आपको कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा हो।
जो एक्टिंग के नजरिए के लिए काफी मुश्किल हो और अगर ऐसी कोई फिल्म है तो उसमें अपना किरदार निभाने के लिए आपने कैसे तैयारी की। इस बात पर ऋतिक रोशन मुस्कराते हुए कहते हैं- हां एक ऐसा कैरेक्टर है। जिसे निभाने में मैं बुरी तरह से नाकाम रहा था। एक फिल्म थी 'मैं प्रेम की दीवानी हूं।' जिसे सुनकर लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते है क्योंकि ऋतिक को इस फिल्म के लिए अति -उत्साहित और कोई ज्यादा ही ड्रैमैटिक के कारण ट्रोल किया जा रहा है।