मैनपुरी (एजेंसी)। जिला अदालत पर सोमवार की दोपहर पेशी पर आए तिहरे हत्याकांड के आरोपी के पैर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसपी ने कहा- आरोपी ने खुद अपने पैर में गोली मारी है, वह जूते में छिपाकर अदालत में तमंचा लाया था। यह तमंचा उसे किसने उपलब्ध कराया, इसकी पड़ताल हो रही है। वहीं, आईजी एलओ प्रवीण कुमार ने एक दरोगा, दो सिपाही, एक एलआईयू कर्मी को सस्पेंड कर दिया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि, करहल थाना इलाके के जलालपुर गांव निवासी मनीष साल 2012 में पिता, सौतेली बहन व की हत्या की थी। सोमवार दोपहर उसे जेल से जिला अदालत में पेशी पर लाया गया। अभी वह अदालत के भीतर , तभी उसने खुद के पैर पर गोली मार । वह तमंचा जूते में छिपाकर अदालत में लाया था। इस बात तस्दीक मौके पर मौजूद दो अन्य बंदियों ने की ।
अदालत में फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल आरोपी मनीष को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उससे पूछताछ जारी । एसपी ने कहा कि उसके पास तमंचा कहां से आया है, इसकी जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में आईजी एलओ प्रवीण कुमार ने कहा- प्राथमिक जांच में लापरवाही बरतने के कारण एक इंस्पेक्टर, दो सिपाही, एक एलआईयू कर्मी, कुल चार लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।