शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते प्रतिभागी
सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज में चल रहे खेल मेले में आज शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। इस दौरान योगा शो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को योग करने को प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के क्रीड़ास्थल पर चल रहे खेल महोत्सव के अंतर्गत आज आयोजित शरीर सौष्ठव
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामचंद्र कपूर ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों में
खिलाडियों को सबसे पहले अपने शरीर पर ध्यान देना होता है तथा योग से शरीर में लचीला पन
तथा बॉडी बिल्डिंग से शरीर को गठीला किया जा सकता है। महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ.विनोद
कुमार ने वशिष्ठ अतिथि अनुपम दुबे तथा प्रशान्त वोहरा का सम्मान किया।
शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के 60 किग्रा भार में अनिल कुमार ने प्रथम, सलमान मलिक ने द्वितीय, समीर अंसारी ने तृतीय, 60 से 65 किग्रा भार में प्रज्जवल दीवान ने प्रथम, फैसल मलिक ने द्वितीय, अजय वर्मा ने तृतीय, 65 से 70 किग्रा में इंतकाल ने प्रथम, विजय कुमार ने द्वितीय, समीर ने तृतीय, 70 से 75 किग्रा में अभिषेक ने प्रथम, ओजस्वी चैधरी ने द्वितीय, कुलदीप ने तृतीय, 75 किग्रा भार मेें गुल्लू ने प्रथम, अक्षय कुमार ने द्वितीय व नवाज खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगा शो में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में साधकों ने अपने लचीले पन के माध्यम से योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। योग के माध्यम से उन्होंने खुद को स्वस्थ रखने की पे्ररणा ली। योग शा के मुख्य योगाचार्य निशा धीमान, अंजलि शर्मा रहे, जिन्होंने विभिन्न योग मुद्राओं के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिये। इनके अलावा कबीर योगा एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने योगाचार्य भीम तथा साक्षी के साथ संगीत की धुनों पर योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में केके डंग, गौरव शर्मा, अभिनव डंग प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ.अशोक कुमार गुप्ता, डॉ.हरवीर चैधरी, लोकेश कुमार, महेश कुमार, राजकुमार, ममता सिंघल,वंदना रूहेला, ज्योति सिंह, पूनम शर्मा, दिनेश कुमार, शिवम मिश्रा, इन्दु शर्मा, परविन्दर कुमार,मनीष कुमार, वृतिका त्यागी, अंजलि, सान्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।