शिविर में उपस्थित स्वयं सेवी
सहारनपुर। महाराज सिंह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित विशेष
शिविर में स्वयं सेविकाओं को आत्म विश्वास के प्रति जागरूक किया गया।
ग्राम चकहरेटी में चल रहे शिविर का शुभारंभ आज अजय कुमार शर्मा, डॉ.दिनकर मलिक, डॉ.पूनम
यादव ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी
डॉ.दिनकर मलिक ने सभी स्वयं सेविकों को सामाजिक कार्यो में बढ़-चढकर हिस्सा लेने को प्रेरित
किया। डॉ.पूनम यादव ने सभी को अनुशासन में रहकर कार्य करने में प्रतिभाग करने को प्रेरित
किया। डॉ.अजय कुमार शर्मा ने स्वयं सेवकों को आत्म विश्वास के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे आनंद सैनी, जकिया, फरहीन ने अपनी कविता से सभी का मनोरंजन किया।
वहीं विशाखा, अस्मा, अंशिका ने अपने गीत के माध्यम से गुरू महिमा का महत्व समझाया। इस अवसर पर
आशु वालिया, इलिमा रानी, कृतिका गोयल, अक्षय, सचिन वर्मा, तुषार, वरूण राय, विशाल, आशू, साहिबा,
निखिल, गौरव, उवेश, तनु, मौ.तनवीर आदि मौजूद रहे।