यूपी बार कौंसिल का सदस्य बनने पर अरविंद शर्मा का स्वागत

कौंसिल सदस्य समेत अन्यों का सदस्यों का स्वागत करते सभा के पदाधिकारी



सहारनपुर। जाग्रत युवा ब्राहमण सभा ने आज बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद शर्मा को उप्र बार


कौंसिल अनुशासन समिति का सदस्य बनाये जाने पर उनका स्वागत कर बार कौंसिल का आभार जताया।


आज ब्राहमण सभा की आयोजित मासिक बैठक मे नवनियुक्त सदस्य अरविंद शर्मा, महाराज सिंह कॉलेज छात्र


संघ के अध्यक्ष वैभव शर्मा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक सौरभ तिवारी,


जिला सहसंयोजक मोहित पंडित का वरिष्ठ समाज सेवी मनमोहन शर्मा, नीलम शर्मा, सौरभ तिवारी, राजन


जोशी, हेमन्त शर्मा ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा विवेक पंत, विशाल


कुश, वंदन पंडित, सुमित शर्मा, सागर पंडित ने कहा कि इससे समाज को मजबूती मिली है। इस अवसर पर


ललित शर्मा, आकाश शर्मा, गौरव शर्मा, अविनाश, मुकुल शर्मा, आवेश त्यागी आदि मौजूद


रहे।