गाजियाबाद में कोरोना के 2 संदिग्ध मिलने से हड़कंप

Coronavirus: एक ओर जहां दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वारयस संक्रमित मरीजों के ठीक होकर घर लौटने की खबरें आ रही हैंं तो वहीं संदिग्ध मामलों के आने का सिलसिला भी जारी है। ताजा मामले में दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में कोरोना के दो संदिग्ध मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्धों को एंबुलेंस के जरिये मोदीनगर से गाजियाबाद लाकर आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।



हाल ही में सऊदी अरब से लौटे हैं दोनों संदिग्ध


मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में दोनों कोरोना वायरस संक्रमित संदिग्ध सऊदी अरब से लौटे हैं। दोनों संभावित पीड़ित मीदीनगर की सूरत सिटी में रहत हैं। आसपड़ोस के लोगों ने एसडीएम को दोनों के बीमार होने की जानकारी दै। इसके बाद दोनों संदिग्धों को एंबुलेंस के जरिेय गाजियाबाद लाया गया है। 


पूरे मामले में जागरण संवाददाता से बातचीत में एसडीएम सौम्या पांडेय ने बताया कि दोनों लोग हाल ही में सऊदी अरब से आए हैं। कुछ दिनों बाद दोनों की तबीयत खराब होने पर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद सतर्कता के मद्देनजर उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी। 


दिल्ली एयर पोर्ट हुई थी जांच, नहीं मिले थे लक्षण


बताया जा रहा है कि जब दोनों लोग सऊदी अरब से लौटे थे तो दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) पर वहां मौजूद टीम ने दोनों की स्क्रीनिंग की थी, तब दोनों स्वस्थ थे। वहीं, कुछ  दिनों बाद इन दोनों की तबीयत खराब होने लगी। पड़ोसियों ने इस बाबत जिला प्रशासन को जानकारी दी।


वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि दोनों को गाजियाबाद में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इसके बाद इन पर निगरानी रखी जाएगी। 


बता दें कि चीन, इरान, इटली, अमेरिका, स्पेन समेत 100 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस अब तक 5000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है।