सहारनपुर। कोरोना के कारण सहारनपुर जनपद लॉक डॉउन हो चुका है, आम नागरिकों से लेकर गणमान्य नागरिक तक सभी अपनी सुरक्षा के लिये घरों में कैद हो गये हैं। मंत्रियों के घर दफ्तर बन गये हैं, तो मोबाइल से पूरा मंत्रालय चल रहा है, उद्योगपतियों के सभी कामकाज भी मोबाइल से ही हो रहे हैं। नृत्य की क्लासेज ऑनलाइन हो गई हैं, तो पढाई के टिप्स भी फोन पर दिये जा रहे हैं। सब कुछ सिमट कर घर में आ गया है। सी-52
घर से चला दफ्तर, अफसरों को दिए निर्देश
कोरोना को लेकर लॉक डाउन के पहले दिन घर पर रहा। सोमवार को दिन भर टीवी के समाचारों पर निगाहें लगी रही। मोबाइल से विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिजनों के साथ कोरोना को लेकर ताजा हालात पर चर्चा की। कई लोगों ने घर पर मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें साफ इंकार कर दिया। उनसे कहा कि आप अपने घर पर ही रहें।
परिवार के साथ बिताया समय
लॉकडाउन के पहले दिन मैं परिवार के साथ घर पर रहा। पत्नी शगुफ्ता खान के साथ कोरोना से बचाव के उपायों पर चर्चा की। टीवी के समाचारों से देश की स्थिति की जानकारी मिली। किस प्रदेश में क्या नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है और आगे क्या संभावना है?