मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर के निकट सड़क पर पेड़ डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से घायल समेत पांच बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो भाग गए। पुलिस को बदमाशों से तीन बाइक, पांच मोबाइल, एक भैंसा व हथियार मिले है।
इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब सवा बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश कुतुबपुर रोड पर पेड़ डालकर लूट की फिराक में हैं। इस पर वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिग कर दी। जवाबी फायरिग में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम जिशान उर्फ रिजवान पुत्र आमिर हसन निवासी गांव कठेड़ी थाना छपार, सलमुद्दीन पुत्र मुस्तकीम, अमजद पुत्र बाबू, फैजान पुत्र इलियास निवासीगण भंडूर गांव थाना सिखेड़ा और नौमान पुत्र अकरम निवासी गांव टंढ़ेडा थाना ककरौली बताया।
पुलिस ने घायल बदमाश जिशान उर्फ रिजवान, ससमुद्दीन व अमजद को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को बदमाशों के पास से मीरापुर क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक समेत तीन बाइक, पांच मोबाइल, भोपा थाना क्षेत्र से चोरी हुआ एक भैंसा व हथियार मिले हैं। पुलिस के मुताबिक उक्त बदमाशों पर भोपा, छपार, नई मंडी, सिखेड़ा व मीरापुर थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
लगातार कर रहे थे लूट
पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए बदमाश लूट व चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे। एक सप्ताह पूर्व उक्त बदमाशों ने गांव खेड़ी सराय निवासी अनुज की बाइक चोरी की थी। दो दिन पूर्व कुतुबपुर गांव निवासी फरीद से बाइक, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र से भी एक बाइक व छपार थाना क्षेत्र से एक किसान का भैंसा लूटा था।