नई दिल्ली। अमेरिका में गंभीर रूप से फैली कोरोना महामारी को देखते हुए अमेरिका में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से भारत वापस लाए जाने की सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है। वरिष्ठ वकील विभा दत्ता मखीजा ने सुप्रीम कोर्ट में यह जनहित याचिका दाखिल कर अमेरिका में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग की है। सर्वोच्च अदालत सोमवार को इस मामले पर सुनवाई कर सकता है।
अमेरिका में गंभीर रूप से फैला है कोरोना वायरस
याचिका में कहा गया है कि कोरोना महामारी पूरे दुनिया में फैली है। अमेरिका में यह गंभीर रूप से फैली है। भारत में कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद हैं जिससे कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय वहां फंस गये है वे भारत नहीं आ सकते। मखीजा ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि भारत सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह अमेरिका में अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से भारत लाए। सरकार अमेरिका में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए उचित कदम उठाए।
केरल के सांसद ने भी दाखिल की याचिका
इस याचिका के अलावा केरल के एक कांग्रेस सांसद एमके राघवन ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सरकार को खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित वापस लाने का निर्देश मांगा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि सरकार विशेष उड़ानों की इजाजत दे क्योंकि खाड़ी देशों में फंसे बहुत से लोग अपने पैसे से भारत आना चाहते हैं। साथ ही कहा गया है कि सरकार सुनिश्चित करे कि वहां जो लोग फंसे है उन्हे समुचित चिकित्सा सुविधाएं मिलें।