दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे की अपील

नई दिल्ली, एएफपी। भारत में दुनिया की सबसे कम लंबी महिला ज्योति आम्गे महाराष्ट्र के नागपुर में सड़कों पर उतरीं और उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की। ज्योति महज 62.8 सेंटीमीटर लंबी हैं। उन्होंने लोगों से ठीक से हाथ साफ़ करने और मास्क पहनने की अपील की।



बता दें कि ज्योति आम्गे की अपील ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र के बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग लॉकडाउन तोड़कर सड़क पर आ गए थे। बांद्रा पश्चिम में मंगलवार शाम को एकाएक इतनी भीड़ जमा हो गई, कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। भीड़ कितनी थी, यह भीड़ कहां से आई, इसको लेकर तमाम कहानियां घूम रही हैं। पर पुलिस व अन्य सूत्रों का कहना है कि भीड़ तीन से पांच हजार के बीच रही होगी। अधिकृत रूप से मुंबई पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक ने भीड़ में लोगों की संख्या 1500 के आसपास बताई है।


भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में लॉकडाउन का आज से दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 11 हजार को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस 11,439 हो चुके हैं। इनमें से 1306 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 377 की मौत हो चुकी है।